छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

AIIMS के डॉक्टरों ने चलाया सफाई अभियान - AIIMS cleanliness campaign

AIIMS के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

physicians run cleanliness campaign in raipur
एम्स के डॉक्टरों ने चलाया सफाई अभियान

By

Published : Jan 5, 2020, 8:15 AM IST

रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने शनिवार को हाथ में झाड़ू लेकर संस्थान और उसके आसपास की गंदगी को सफाई करने के लिए सफाई अभियान चलाया. खुद तो सफाई की ही इसके साथ ही आसपास के लोगों को सफाई रखने की अपील की. चिकित्सकों के साथ कई अन्य लोग भी इस अभियान से जुड़े. वहीं सभी ने तय किया कि प्रत्येक शनिवार को सफाई अभियान चलाकर जागरुकता फैलाई जाएगी.

सफाई अभियान

एम्स में कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्वच्छता एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसी प्लान के तहत अब कैंपस के अंदर बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में चिकित्सकों और कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. करन पीपरे के निर्देशन में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ और कर्मचारियों की एक टीम ने पूरे कैंपस में सफाई अभियान चलाया.

प्लास्टिक की बोतल एकत्रित की गई और पॉलीथिन को इकट्ठा कर इसे निस्तारित किया गया. साथ ही जलभराव के बिंदुओं की पहचान कर इन्हें खत्म करने के निर्देश दिए गए. डॉ. पीपरे ने कहा है कि अब हर शनिवार को इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details