रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेश को मिले कृषि कर्मण पुरस्कार को सौंप दिया है. मुलाकात के दौरान प्रदेश के दो प्रगतिशील कृषक वीरेन्द्र कुमार साहू और अदिती कश्यप भी साथ थीं. मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री और दोनों किसानों को पुरस्कार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए खुशी जताई और पुरस्कार को प्रदेश के किसानों के नाम समर्पित किया.
बता दें, छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जनवरी को कर्नाटक के तुमकुर में कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया. कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने राज्य की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया था.
प्रदेश को साल 2016-17 में कुल खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए भारत सरकार ने इस पुरस्कार के लिए चुना था. कर्नाटक में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री ने प्रदेश के दो प्रगतिशील किसानों वीरेन्द्र कुमार साहू और अदिती कश्यप को भी पुरस्कृत किया था.