छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवा रायपुर किसान आंदोलन: मांगों पर बनी सहमति, कृषि मंत्री ने की आंदोलन खत्म करने की अपील

नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन को कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने खत्म करने की अपील की है. किसानों की 8 में से 6 मांगों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है.

naya raipur Farmer Movement
नवा रायपुर किसान आंदोलन

By

Published : Feb 20, 2022, 8:55 PM IST

रायपुर:नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन कई दिनों से जारी है. इस बीच आज कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि, नई राजधानी परियोजना नवा रायपुर के प्रभावित किसानों की 8 मांगों में से 6 मांगों पर सहमति बनी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं एवं उनकी मांगों पर विचार-विमर्श के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रही है. अब तक तीन बैठकों में किसान प्रतिनिधियों के साथ सार्थक चर्चा हुई है. प्रभावित किसानों की शेष दो मांगों पर कानूनी राय के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

आंदोलन समाप्त किए जाने की अपील

कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों से आंदोलन समाप्त किए जाने की अपील की है. कृषि मंत्री ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई राजधानी परियोजना के प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर संवेदनशील हैं. उन्होंने इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन करने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री चौबे ने आगे कहा कि, प्रभावित किसानों की जिन 6 मांगों पर सहमति बनी है. उसके संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही आदेश जारी किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:Chhattisgarh farmers movement: किसान-सरकार के बीच बैठक, किसानों ने कहा-अंतिम निर्णय तक आंदोलन जारी रहेगा

मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसान प्रतिनिधियों से हुई सार्थक चर्चा के बाद नई राजधानी परियोजना क्षेत्र में जहां ग्रामीण बसे हैं. वहां आवासीय पट्टा दिए जाने, ऑडिट कंडिकाओं के निदान, प्राधिकरण की निविदा सेवाओं में 60 फीसद कर्मचारियों की प्रभावित गांवों में जाने की सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि इसी तरह विस्थापितों एवं भूमिहीनों को पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पट्टा दिए जाने, नई राजधानी परियोजना क्षेत्र अंतर्गत रोजगार एवं व्यवसाय के लिए निर्मित परिसंम्पत्ति जिसमें 7 दुकानें, 4 हॉल, 12 गुमटी और 71 चबूतरा शामिल है. इस सबका आबंटन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को लागत मूल्य पर लॉटरी के माध्यम से करने की सहमति बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details