रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिला अब मंगलवार तक होगा. बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के अन्य कोर्स के लिए कॉलेजों में 15 सितंबर तक प्रवेश की अनुमति दी गई है.
कॉलेज में बड़ी संख्या में सीटें खाली
रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिला अब मंगलवार तक होगा. बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के अन्य कोर्स के लिए कॉलेजों में 15 सितंबर तक प्रवेश की अनुमति दी गई है.
कॉलेज में बड़ी संख्या में सीटें खाली
पहले 13 सितंबर तक प्रवेश दिया जाना था लेकिन 13 सितंबर को रविवार होने की वजह से प्रवेश नहीं हो पाए. इसके बाद अब 14 और 15 सितंबर को भी प्रवेश की छूट दी गई है. रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में सूचना जारी की गई है और इससे पहले तीन चरण के बाद कॉलेज में बड़ी संख्या में सीटें खाली रही हैं. वहीं चौथे चरण में भी एडमिशन को लेकर कई सीटें भी खाली रही हैं.
प्राइवेट कॉलेजों में भी छात्र कम एडमिशन ले रहे
आपको बता दें कि बीएससी, बीकॉम, बीए समेत अन्य कोर्सो में सरकारी कॉलेज में बड़ी संख्या में प्रवेश हुए हैं. लेकिन प्राइवेट कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार इस साल बड़ी संख्या में छात्र नियमित रूप से प्रवेश नहीं ले रहे हैं. कई प्राइवेट कॉलेजों का भी कहना है कि जिस तरह से स्थिति है, ऐसे में कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार प्रवेश देने की छूट मिलनी चाहिए, ताकि कॉलेजों की सीट खाली ना रहे.