छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. इस बार राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला किया गया है. देखिए किस अधिकारी की कहां तैनाती हुई है.

Administrative surgery in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी

By

Published : May 10, 2023, 12:22 AM IST

रायपुर: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी की कवायद जारी है. यहां राज्य सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय ने इस ऑर्डर को जारी किया है. इसके मुताबिक कुल 39 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

इस ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, दुर्ग, बिलासपुर राजनांदगांव रायगढ़, सुकमा जैसे शहरों के डिप्टी कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बदला गया है. लोक शिक्षण संचालनालय में दो प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को अपर संचालक बनाया गया है. प्रणव सिंह लोक शिक्षण संचालनालय भेजे गए हैं. अर्चना पांडे को परीक्षा नियंत्रक संभागीय आयुक्त सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं संजय विश्वकर्मा राजभवन के कंट्रोलर बनाए गए हैं.

किसको कहां की मिली जिम्मेदारी: संयुक्त कलेक्टर मुंगेली तीर्थराज अग्रवाल को संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद भेजा गया है, अपर कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को अपर संचालक लोक शिक्षण संचनालय नया रायपुर में तैनात किया गया है, अपर कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही बीसी एक्का को अपर कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है. अपर कलेक्टर राजनंदगांव छन्नूलाल मारकंडे को अपर कलेक्टर बेमेतरा का जिम्मा मिला है. अपर कलेक्टर कोरबा विजेंद्र सिंह पाटले को अपर कलेक्टर मुंगेली भेजा गया है. संयुक्त कलेक्टर रायपुर निर्भय कुमार साहू को संयुक्त कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा भेजा गया है. तो वहीं संयुक्त कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा बजरंग कुमार दुबे को संयुक्त कलेक्टर दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है. संयुक्त कलेक्टर मुंगेली प्रिया गोयल को संयुक्त कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही के रूप में तैनाती मिली है. संयुक्त कलेक्टर दुर्ग बृजेश सिंह क्षत्रिय को संयुक्त कलेक्टर रायपुर और संयुक्त कलेक्टर कबीरधाम दिलाराम डाहीरे को संयुक्त कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाया गया है .

वहीं संयुक्त कलेक्टर कांकेर धनंजय कुमार नेताम को संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद, डिप्टी कलेक्टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, डिप्टी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही हितेश्वरी बाघे को डिप्टी कलेक्टर राजनंदगांव, डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम संदीप ठाकुर को डिप्टी कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई और डिप्टी कलेक्टर बलोदा बाजार भाटापारा टेकराम माहेश्वरी को डिप्टी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला

इससे पहले भी हो चुकी है प्रशासनिक कसावट: इससे पहले 25 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 26 आईएएस का तबादला किया गया था. इसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर जिला पंचायत सीईओ स्तर के अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया था. इस ट्रांसफर ऑर्डर में 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे, इस तरह बीते एक महीने के अंतराल में दूसरी बार प्रशासनिक कसावट की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details