रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई (Administrative reshuffle in Chhattisgarh). बघेल सरकार ने एक साथ 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. यह पोस्टिंग लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग (IAS officers transferred in Chhattisgarh) से जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी, 17 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईएएस अफसरों का तबादला (Administrative reshuffle in Chhattisgarh) किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत कुल 17 आईएएस अफसरों का (IAS officers transferred in Chhattisgarh) ट्रांसफर किया गया है.
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में सोलह आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा बने एडीजी
इन अफसरों को मिली नई पदस्थापना
- सरकार के आदेशानुसार अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- 1994 बैच के आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ. को प्रमुख सचिव वन विभाग के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- आईएएस एस. भारतीदासन को नोडल अधिकारी, नरवा गरुवा, घुरूवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है और सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- 2007 बैच के आईएएस जनक प्रसाद पाठक को मिले वर्तमान विभागीय कार्यों के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक, भू-अभिलेख व संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- राज्य शासन के द्वारा जारी आदेश में आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला, को वर्तमान विभागीय दायित्वों के साथ साथ संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- 2009 बैच के आईएएस डॉ. तंबोली अय्याज को को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी एवं छ.ग. गोधन न्याय योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- संचालन तकनीकी शिक्षा अवनीश कुमार शरण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
- 2010 बैच के आईएएस धर्मेश कुमार साहू भा.प्र.से. (2010) को मिले दायित्वों के साथ साथ आयुक्त छ.ग. गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ किया गया है.
- महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक इफ्फत आरा. को सूरजपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
- सूरजपुर जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर मुंगेली के पद पर पदस्थ किया गया है.
- मुंगेली जिले के केलक्टर अजीत वसंत को आवासीय आयुक्त, छ.ग. भवन, नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है.
- वन विभाग के संयुक्त सचिव जगदीश सोनकर को ओएसडी (Officer on Spacial Duty)जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पद पर पदस्थ किया गया है.
- 2013 बैच के आईएएस पी एस ध्रुव को ओएसडी (Officer on Spacial Duty) मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
- रायगढ़ नगर पालिक निगम कमिश्नर एस. जयवर्धन को को ओएसडी (Officer on Spacial Duty) जिला मोहला- मानपुर चौकी के पद पर पदस्थ किया गया है.
- 2015 बैच के आईएएस डी. राहुल वेंकट को ओएसडी (Officer on Spacial Duty) जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया गया है.
- दुर्ग अपर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना को ओएसडी जिला-सक्ती के पद पर पदस्थ किया गया है.
- 2018 बैच के आईएएस संबित मिश्रा , रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त बनाए गए हैं.