रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना अब गंभीर बीमारियों से लड़ने वाले लोगों को अपने गिरफ्त में ले रहा है, जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
शासन-प्रशासन लगातार कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न स्तर पर कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा भी लगातार आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है. जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे है. जो न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मास्क लगा रहे है.
निगम प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई
निगम प्रशासन ने सोमवार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है जो शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं. बता दें कि रायपुर के रायपुरा चौक में स्वच्छता दीदियों ने बिना मास्क के बाइक चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें समझाया गया है कि वे कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करें.