अभनपुर :लखना गांव के पारागांव रेत घाट पर माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर SDM सूरज साहू ने मौके पर छापा मारा और 2 मशीनों के साथ 38 हाईवा जब्त कर लिए हैं.
अभनपुर : रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, 2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त - रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा
अभनपुर के लखना गांव में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 38 हाईवा और 2 मशीनों को जब्त कर लिया है.
2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त
पढ़ें - SPECIAL: बाधाओं को पार कर पाई मंजिल, जानिए सेवती की कहानी
दरअसल, पारागांव-लखना रेत घाट पर लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद SDM ने खनिज विभाग और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर ये छापामार कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
Last Updated : Sep 1, 2019, 1:04 PM IST