छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन की खरीद-फरोख्त में 18 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud In Name Of Sale Of Land) करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बंशपती पटेल बताया जा रहा है. सिविल लाइन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

acused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud in name of Sale of Land) करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बंशपती पटेल बताया गया हैै. खमतराई निवासी बंशपती पटेल पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत सिविल लाइन थाने (Civil Line Police Station ) में दर्ज की गई है. यह शिकायत कालीबाड़ी निवासी दीपक धर्माणी के आवेदन पर दर्ज किया गया. शिकायत की जांच पड़ताल के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है.

फर्जी दस्तावेजों के आधार जमीन की बिक्री

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक धर्माणी पिता खुशीराम धर्माणी ने आरोपी बंशपती पटेल के विरुद्ध फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का सौदा करने और 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई.

आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भाठागांव रायपुर स्थित लगभग 20 एकड़ भूमि को अपना बताया. उसने प्रार्थी से 18 लाख रुपये जमीन की कीमत के नाम पर ले लिए. बाद में पीड़ित को जमीन भी नहीं दिया गया. आरोप है कि रकम गबन कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 42, 46, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और ज्यूडिशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details