छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई - रायपुर ट्रैफिक पुलिस

रायपुर के हीरापुर चौक पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

Action on traffic rule breakers in Raipur
रायपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jun 29, 2020, 4:42 PM IST

रायपुर: शहर के हीरापुर चौक पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इस दौरान गलत साइड पर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बाइक पर चलने वाले सहित अन्य तरह से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को समझाइश भी दी है.

बता दें, इन दिनों यातायात की अनदेखी करने वालों पर रायपुर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

बढ़ती भीड़ से बढ़ रही मुश्किलें

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से शहर में ट्रैफिक बढ़ गई है, जिसकी वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. बढ़ते ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. शहर में बाजार सहित अन्य कई सेवा शुरू कर दी गई है. यही कारण है कि भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों पर भी निगरानी

एक ओर पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तो दूसरी ओर लोग नियमों का उल्लंघन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. बता दें कि यातायात के साथ-साथ लोग लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं, हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है.

जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग

मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने सहित अन्य जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ समय-समय पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस लोगों से सभी नियमों का पालन करने के लिए उन्हें समझाइश भी दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details