रायपुर: दिल्ली के लाल किले से साल 2014 में शुरू हुई आचार्य महाश्रमण की अहिंसा यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी. 19 राज्यों से गुजरते हुए 50 हजार किलोमीटर का सफर तय कर यह यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची है. बस्तर संभाग से होते हुए अब आचार्य की यात्रा राजधानी रायपुर में प्रवेश करने को है. 14 फरवरी को वे नवा रायपुर पहुंचेंगे और जैनम मानस भवन में आयोजित मर्यादा महोत्सव में हिस्सा लेंगे.
मर्यादा महोत्सव का आयोजन 16 से 19 फरवरी तक किया गया है. 21 फरवरी को दीक्षा महोत्सव भी होगा, जिसमें आचार्य द्वारा तीन मुमुक्षुओं को भगवती दीक्षा दी जाएगी. यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ में तेरापंथ संघ की दीक्षा होगी. छत्तीसगढ़ समेत देशभर के समाजिक सदस्य इस ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव के साक्षी बनेंगे.
भीलवाड़ा के लिए करेंगे प्रस्थान