रायपुर : जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है. सप्ताह घर में फर्श पर पोचा लगते समय थोड़ा सा समुंदरी नमक मिला लिया करें. ऐसा करने से घर में होने वाले झगड़े कम होते हैं. इसके अतिरिक्त यह भी लाभ मिलता है. आपको नहीं मालूम आपके घर में आने वाला अतिथि कहां से आया है. उसके मन में आपके प्रति क्या विचार है,नमक मिले पानी से पोछा लगाने से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
गृहलक्ष्मी करें ये काम :सुबह उठकर गृह लक्ष्मी यदि मुख्य द्वार पर एक गिलास या लोटा भरकर जल डाले तो मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है.यदि आप चाहते हैं कि घर में सुख शांति बनी रहे और आप आर्थिक रूप से समर्थ रहें तो हर अमावस्या को अपने घर की पूर्ण सफाई करवा दें. जितना भी फालतू सामान इकट्ठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें. सफाई के बाद पांच अगरबती घर के मंदिर में लगाएं.
समस्याओं से कैसे पाएं छुटकारा :यदि आपके जीवन में कई समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. परेशानियों ने जैसे आपका पीछा पकड़ लिया है तो ऐसे आपको भगवान भोलेनाथ की शरण में जाना चाहिए. सोमवार को प्रातः शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.अभिषेक करते हुए ”ऊं नमःशिवाय” मंत्र को दोहराते रहें. इसी प्रकार प्रत्येक सोमवार का रूल बना लें। भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन की समस्याएं धीरे स्वतः समाप्त हो जाएंगी.