छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कार सवार को रोकने पर पुलिसकर्मी को कुलचने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में मास्क नहीं पहनने वाले कार सवार को रोकने पर चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

New Rajendra Nagar Police Station
रायपुर में कार सवार को रौंदने की कोशिश

By

Published : Aug 18, 2020, 8:44 PM IST

रायपुर:राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. बिना मास्क पहने चलने वालों पर कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों को सोमवार को कार सवार ने टक्कर मार दी. इस दौरान थानेदार और कॉन्स्टेबल दोनों जमीन पर गिर गए. पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है. साथ ही कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में कार सवार को रौंदने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ड्यूटी में ASI जगतपाल ठाकुर रायपुर आए हैं. वे सिपाही तरुण देशलहरे और नगर निगम की महिला कर्मचारी के साथ सोमवार की शाम अमलीडीह चौक पर कार्रवाई कर रहे थे. उन्होंने सफेद रंग की एक कार को रुकने का इशारा किया, कार सवार ने मास्क नहीं पहना था.

कार धीमी करके भागने की कोशिश

कार चालक ने पहले कार की रफ्तार धीमी की फिर भागने की कोशिश करते हुए चालक ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी घायल हो गए. अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए कार सवार को रोका और कार को जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार किया. वहीं दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

राजधानी रायपुर में लगातार की जा रही कार्रवाई

बता दें, राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन प्रयास कर रहा है. लोगों से सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details