रायपुर :रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के सरगना विनोद मराठा और उसके साथी रुचिर कुमार मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मंदिर हसौद पुलिस इन्हें जबलपुर से आरपीएफ से प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है. मंदिर हसौद क्षेत्र में हुई करोड़ों रुपयों की रेलवे पटरी चोरी में इनका नाम सामने आया है. इन आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेंगी. आरपीएफ पुलिस ने विनोद मराठा और उसके साथी को बालाघाट और जबलपुर के बीच लगभग 700 नग पटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
रेलवे की पटरी समेत 2 करोड़ रुपए से अधिक का सामान चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में रेलवे की पटरी समेत लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपए का सामान चोरी कर बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों को जबलपुर से आरपीएफ से प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है.
साल 2019 में रायपुर से महासमुंद तक वॉल्टियर लाइन में दोहरीकरण के दौरान 368 नग रेलवे पटरी चोरी की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई गई थी. नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपए की पटरी चोरी की गई थी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा और रुचिर कुमार मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा के इस्पात इंडिया में बेचना स्वीकार किया है. आरपीएफ पुलिस ने इन दोनों फैक्ट्रियों में छापा भी मारा था. यहां रेलवे की पटरी पाई गई थी.
रायपुर पुलिस दोनों ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. कुछ दिनों पहले रायपुर पुलिस को पता चला कि इसे जबलपुर आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है, तब वहां से प्रोटेक्शन वारंट पर इन्हें रायपुर लाया गया है.