रायपुर: युवती की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर, युवती की मां से अवैध रूप से पैसों की मांंग कर, जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की मां से पैसों की मांग
दरअसल गुढ़ियारी, नया तालाब, रायपुर निवासी शिवम केशरवानी (26 साल), पिता- राजेंद्र केशरवानी का पीड़िता युवती से परिचय था. दोनों ने पहले एक साथ फोटो खिंचाई, जिसे आरोपी शिवम ने पीड़िता के घरवालों को फोटो दिखा दूंगा कहकर फोटो को फेसबुक और वाट्सएप पर वायरल कर दिया. साथ ही पीड़िता को अपने घर ले जाकर बुरी नियत से अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था. इसके अलावा आरोपी शिवम ने पीड़िता की मांं से अवैध रूप से पैसों की मांंग कर ब्लैकमैंलिंग की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.