छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - फर्जीवाड़ा

खम्हारडीह थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़ी संस्थाओं में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था.

नौकरी के नाम पर ठगी, Cheating in the name of job
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 7:22 PM IST

रायपुरःखम्हारडीह थाना पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थान का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़ी संस्थाओं में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था. आरोपी आकाशवाणी, प्रसारभारती और डीपीआर में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे वसूल करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिजीत शर्मा बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीएसपी सिविल लाइन को मिली थी शिकायात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक संस्था ने ऑफिस खोला था. फर्जीवाड़ा करने वाले इस संस्था के खिलाफ आकाशवाणी के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी शिकायत सीएसपी सिविल लाइन को की गई थी. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संस्था के ऑफिस में छापेमारी की. राजीव नगर स्थित इस कार्यालय में छापेमारी के दौरान सरकारी संस्थाओं के नाम पर कई फर्जी सील, लेटर पैड और रिज्यूम बरामद किया गया है.

गरियाबंद: रेप पीड़िता नाबालिग के गर्भपात केस में डॉक्टर गिरफ्तार

राजीव नगर में खोला गया था कार्यालय

आकाशवाणी के अधिकारियों ने खम्हारडीह पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था कि, उनके नाम का उपयोग कर राजीव नगर में एक कार्यालय खोला गया है. जो फर्जीवाड़ा करने का काम कर रहा है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि यह संस्था आकाशवाणी, प्रसार भारती में नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं.

पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया दस्तावेज

अधिकारियों से मिली शिकायत के बाद खम्हारडीह पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संस्था के ऑफिस में छापेमारी की. पुलिस कार्रवाई के दौरान ऑफिस से कई फर्जी सरकारी दस्तावेज और रिज्यूम पाए गए. पुलिस अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि यह संस्था बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर अपना शिकार बना रहे थे. हालांकि अब तक गिरफ्तार आरोपी या संस्था के खिलाफ किसी ने ठगी का केस दर्ज नहीं कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details