रायपुर : कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. न्यायालय ने एक बार फिर चारों आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. चारों आरोपियों को अब 6 दिसंबर तक जेल में रहना होगा. वहीं सुनील अग्रवाल के वकील ने जमानत याचिका लगाई थी. लेकिन चतुर्थ न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. (suspended IAS Sameer Vishnoi remain in jail)
money laundering case in raipur : जेल में ही रहेंगे निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारी - प्रवर्तन निदेशालय
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे IAS समीर विश्नोई समेत 4 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन कोर्ट ने किसी पर भी रहम दिली नहीं दिखाई. कारोबारी सुनील अग्रवाल ने जमानत अर्जी लगाई थी.जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब सभी आरोपियों को 6 दिसंबर तक जेल में ही रहना होगा. money laundering case in raipur
जेल में ही रहेंगे निलंबित IAS समीर विश्नोई समेत कारोबारी
ये भी पढ़ें-रायपुर रेंज के नए आईजी ने लिया चार्ज
हिरासत में दो और अधिकारी :छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ED ने सोमवार को कई जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है. कई खनिज अधिकारियों से पूछताछ भी की. खबर यह भी आ रही है कि मंगलवार को बलरामपुर रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी अवधेश बारिश और धमतरी के खनिज निरीक्षक खिलावन भू आर्य को हिरासत में लिया है. संभावना जताई जा रही है कि ईडी उन्हें भी कोर्ट में पेश कर सकती है.
Last Updated : Nov 24, 2022, 12:21 AM IST