रायुपर/अभनपुर: शनिवार को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को देर शाम पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत की थी.
बीते शनिवार को खेम कुमारी धीवर ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान एक महिला आई. बच्चे को बड़े डॉक्टर को दिखाने के बहाने अज्ञात महिला बच्चे को लेकर चली गई. बहुत देर तक महिला के वापस न लौटने पर बच्चे की मां को शक हुआ. जिसके बाद वह खुद ही बच्चे को ढूंढने निकल गई. बच्चे की मां ने बताया कि अज्ञात महिला गुलाबी रंग की साड़ी में आई थी और बच्चे को लेकर चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात महिला के खिलाफ अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अभनपुर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, नवजात चोरी
भाई के साथ मिलकर बनाई योजना