रायपुर: माना थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की पत्नी को आरक्षक ने अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है.
सैनिक की पत्नी और परिवार को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार - अश्लील मैसेज
सैनिक की पत्नी और उसके परिवार को आरक्षक की ओर से अश्लील मैसेज और जान मारने की धमकी दी जा रही थी. जिसकी शिकायत पीड़िता ने माना थाने में दर्ज कराई. जिसपर तुरंत कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि चौथी बटालियन शासकीय निवास में रहने वाले आरक्षक दिनेश राजवाड़े अपने साथी सैनिक की पत्नी को व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजता था. पीड़िता ने आरोपी आरक्षक डांटते हुए दोबारा ऐसा ना करने की समझाइश दी. पीड़िता ने पूरी बात अपने पति को बता दी, जिसके बाद उसने भी फोन पर आरक्षक को समझाया. इसके बाद आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दे डाली .
पीड़िता शिकायत लेकर पहुंची थाने
इसके बाद पीड़िता ने माना थाना पहुंच आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि दिनेश रजवाड़े उसे गलत नीयत से मैसेज करता था. दिनेश ने पति के ड्यूटी पर बाहर रहने के कारण उसे और बच्चो को जान से मारने कि भी दमकी भी दी थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरक्षक दिनेश राजवाड़े के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे पकड़ लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.