रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगों (मोनो) का उपयोग कर वाटर मैन और स्वीपर पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर करते थे.
रायपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार - रायपुर में नौकरी के नाम पर ठगी
राजधानी रायपुर की पुलिस ने ठगी करने वाले तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को दिल्ली और हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में रायपुर लाया गया है. इससे पहले प्रकरण के आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित आरोपियों की ओर से दिए गए जॉइनिंग लेटर को लेकर अनुपम नगर के कर्मचारी चयन आयोग पहुंचा. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को दिल्ली और हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में रायपुर लाया गया . इससे पहले प्रकरण के आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- आरोपियों द्वारा पीड़ितों से रकम मंगाने के लिए फर्जी बैंक खाते का उपयोग किया जाता था.
- आरोपियों के अलग-अलग कई बैंकों में दर्जनभर से अधिक खाते हैं.
- आठ अलग-अलग राज्यों की पुलिस कर रही थी आरोपियों की तलाश
ये सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक आधार कार्ड, SSC में भर्ती के लिए 78 परीक्षार्थियों का नाम और पता, 4 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, एक प्रिंटर, 5 दर्जन से अधिक फर्जी नियुक्ति पत्र, 6 आयकर विभाग का फर्जी कार्ड, दो फर्जी निर्वाचन कार्ड, 1 दर्जन से ज्यादा बैंकों के फर्जी पासबुक पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. इसके साथ ही इस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.