रायपुर:राजधानी में लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक वाला कार से आकर टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरनगर के भारत माता चौक के पास हुआ है. मौके पर डायल 112 की टीम ने आकर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया. पुलिस ने बताया कि घायल बाइक सवार के कपड़ों से लग रहा था कि वह सिक्योरटी गार्ड का काम करता है.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान एक्सीडेंट
राजधानी में लगे लॉकडाउन के बाद एक तरफ की सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से गाड़ियां एक ही लेन में चल रही है. लोग उसी में आना-जाना कर रहे हैं. इससे हादसे की आशंका बढ़ती जा रही है. हालांकि पुलिसकर्मी हर चौक-चौराहों में तैनात हैं और बाहर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि वे कहां जा रहे हैं और किस काम के लिए घरों से निकले हैं. अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. रायपुर में 9 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस बार दूध की दुकानों, मेडिकल स्टोर और अखबार के वितरण के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.