छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021: हैदराबाद के अनीब थापा ने मारी बाजी - नारायणपुर न्यूज

नारायणपुर में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया.21 किलोमीटर की दौड़ में हैदराबाद के अनिब थापा और महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की कुमारी रीनू ने पहला स्थान हासिल किया.

AbuZhmad Peace Half Marathon
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन

By

Published : Feb 27, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:14 PM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस 21 किलोमीटर की मैराथन में हैदराबाद के अनिब थापा और महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की कुमारी रीनू ने पहला स्थान हासिल किया. देश के विभिन्न राज्यों के 11,797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था. विजेताओं को एक लाख इक्कीस हजार रुपये की इनामी राशि दी गई.

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021

बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद दीपक बैज अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थानीय बालक क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में सुबह 6 बजे शुरू किया गया. मैराथन दौड़ शुरू होने के पहले हजारों धावकों को वार्मअप कराने के लिए जुम्बा डांस कराया गया.जिसका धावकों ने खूब आनंद लिया.मैराथन ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में संपन्न हुई. 'अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन' दौड़ में हजारों धावकों ने दौड़ लगायी, जिसमें पुरुष वर्ग में हैदराबाद के अनीब थापा ने 55 मिनट 19 सेकंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र के धावक अंगारिया विक्रम सिंह भरत ने 55 मिनट 19 सेकंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं महाराष्ट्र के ही दीपक बापू 56 मिनट 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे.

मैराथन के विजेता

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए निकाली गई रैली

कुमारी रीनू रही अव्वल

महिला वर्ग में वर्ष 2020 में आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश की धाविका कुमारी रीनू ने 1 घंटा 7 मिनट 16 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया.सांसद दीपक बैज ने सभी विजय धावकों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों के 11,797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था.

मैराथन में अधिकारियों ने लिया हिस्सा

शांति स्थापित करना मैराथन का मकसद

अबूझमाड़ मैराथन शांति स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. इस आयोजन का यह तीसरा साल था. 21 किलोमीटर के इस मैराथन में लगभग 20 प्वाइंट बनाये गए थे. जहां पर सेल्फी प्वाइंट,डीजे, स्थानीय स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने थाली बजाकर धावकों का उत्साहवर्धन किया.

धावक अनीब थापा
Last Updated : Feb 27, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details