रायपुरःराजधानी में सोमवार को आप पार्टी यूथ विंग (Aap Party Youth Wing) ने 2 हजार 500 रुपए बेरोजगारी भत्ते और सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की.साथ ही प्रदेश सरकार से वादा निभाने की मांग की.
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब लगातार छत्तीसगढ़ में 50 लाख बेरोजगार थे. साल 2018 में इसे लेकर कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में बेरोजगारों को ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे. अब सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद भी सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) नहीं दे रही है.
कांग्रेस के वादों को दिलाया याद
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की उम्मीद है.ऐसे में मुख्यमंत्री को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2 हजार 500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.
ढाई में युवाओं को न रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता: विष्णुदेव साय
युवाओं के साथ सरकार कर रही छल-AAP
आप पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सचिव गजानंद लहरे ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है.इसका जवाब प्रदेश के युवा जरूर देंगे.प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने कहा कि प्रदेश के युवाओं से किया वादा पूरा कर सरकारी विभागों में रिक्त 40 प्रतिशत पदों पर जल्द सरकार भर्ती करे.पार्टी के नेता ने कहा कि भूपेश बघेल का वादा जुमला साबित हुआ है. अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में और उग्र प्रदर्शन होगा.
बीजेपी ने भी युवाओं के रोजगार के लिए उठाई थी आवाज
विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार कोरोना के नियंत्रण में विफल रही है. साय ने भ्रष्टाचार और माफिया राज और नीति आयोग की रिपोर्ट का भी मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि किसानों को किए वादे आज तक कांग्रेस पूरा नहीं कर सकी है. सभी किसान आज परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं. गंगाजल लेकर पूर्ण शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार आज शराब की होम डिलीवरी कर रही है.