रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर रायपुर से पाटन के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. इस दौरान महादेव घाट के पास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल के काफिले को काला झंडा दिखाया. इस दौरान आप नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आप कर्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
Raipur News: सीजीपीएससी रिजल्ट विवाद को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे - सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ सियासत जारी है. सीजीपीएससी द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में कई तरह के प्रकार इत्तेफाक सामने आ रहे हैं. जिस पर विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. रविवार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी में हुई अनियमितता के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काले झंडे दिखाए.
पुलिस हिरासत में आम आदमी के नेता:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला महादेव घाट से रवाना हो रहा था. उसी दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क किनारे आकर सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाने लगे. अचानक हुए वाकये से हड़बड़ाए पुलिस कर्मचारियों ने फौरन आम आदमी पार्टी के सचिव उत्तम जायसवाल, दुर्ग जिला अध्यक्ष अमित हिरवानी समेत अन्य आप कार्यकर्ताओं को रास्ते से हटाया और हिरासत में लिया है.
- 2000 के नोट बंद होने पर बोले सीएम बघेल, इसे कहते हैं थूककर चाटना
- Raja Rammohan Roy Jayanti : राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती, जानिए भारत के लिए योगदान
- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑस्ट्रेलिया में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की देखी व्यवस्थाएं
क्या है पीएससी का विवाद:सीजीपीएससी 2021 के परिणाम कि चयन मेरिट सूची जारी की गई है. टॉप 20 में जितने भी सेलेक्ट हुए हैं, वह सभी किसी न किसा बड़े अधिकारी या बिजनेसमैन और कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं. ऐसे में विपक्षी दलों ने जारी सूची पर सवाल खड़े किए हैं. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी, जोगी कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सीजीपीएससी विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खेल दिया है.