छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेत माफिया के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आम आदमी पार्टी - AAP movement in Raipur

रायपुर में रेत का अवैध कारोबार और माफिय के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. आप के प्रदेश सह संयोजक शत्रुघ्न साहू ने धमतरी खनिज विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए बताया की अवैध रूप से लगातार रेत का परिवहन किया जा रहा है. जिससे सरकार को लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है.

aap-protest-hunger-strike-against-illegal-sand-mafis-in-raipur
अवैध रेत माफियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

By

Published : Oct 5, 2020, 4:39 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार रेत के अवैध कारोबार और रेत माफिया के खिलफ शिकायत आ रही है. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल के चौथे दिन आम आदमी पार्टी ने धमतरी खनिज विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है.

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आम आदमी पार्टी

आप के प्रदेश सह संयोजक शत्रुघ्न साहू ने धमतरी खनिज विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध रूप से लगातार रेत का परिवहन किया जा रहा है. साथ ही खनिज विभाग ने रेत परिवहन के लिए जिन वाहनों को पीट पास जारी किया गया है, उनकी जानकारी आरटीओ के जरिए से ली गई थी. वहीं आरटीओ से जब पार्टी ने दस्तावेज और गाड़ियों का नंबर सत्यापन कराया तो उसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. आप का आरोप है कि धमतरी में जो आंकड़े आरटीओ से सत्यापन कराए गए हैं, उनमें नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन शामिल है, जिनकी संख्या सैकड़ों में है. जिनमें मोटरसाइकिल, हार्वेस्टर, स्कूटी और कार जैसे नॉन ट्रांस्पोर्ट वाहन शामिल है.

पढ़ें- रायपुर: बेरोजगारी के दौर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, सतर्क रहें आप

अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग

शत्रुघ्न साहू ने बताया कि रेल परिवहन के लिए जो बड़े वाहन का इस्तेमाल किया जाता है. उनमें 12 घन मीटर रेत का परिवहन हो पाता है. लेकिन यहां पर स्कूटी और मोटरसाइकिल जैसे वाहनों से 20- 20 घन मीटर रेत का परिवहन दर्शाया गया है. साथ ही आप ने सरकार से मांग की है कि वे जल्द दस्तावेजों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल खनिज अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर निलंबित करे और उचित कार्रवाई करे.

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चोतावनी
आप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब जनप्रतिनिधि और पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. इसे लेकर जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए और अवैध रेत माफिया पर लगाम लगाई जाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 दिनों से वह भूख हड़ताल पर बैठे हैं और अबतक सरकारी अमला उनकी सुध नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तो वे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details