रायपुर: राजधानी में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके बाद से पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ठीक रखने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. वहीं आजकल सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल लोग अफवाह और अराजकता फैलाने के लिए कर रहे हैं. रायपुर में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया है. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस केस की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर युवक को मारा चाकू - रायपुर खबर
रायपुर में अपराध की घटनाएं रोज बढ़ती जा रही हैं. आरोपी ने आपसी लेनदेन के चलते युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है. वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला?
शहर में आए दिन लूटपाट, हत्या, चाकूबाजी, रेप और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस घटनाओं को रोकने के प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार की रात को ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि अजय गोली नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट के चलते एक युवक को चाकू मार दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर उनकी टीम पहुंची. हालांकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया था. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है. अभी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.