छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो सिर और 3 आंखों वाला बछड़ा, लोगों ने कहा- नवरात्रि में 'मां दुर्गा का आशीर्वाद', पढ़ें पूरी खबर - cow two mouth

ओडिशा के नबरंगपुर में किसान धनीराम के यहां एक गाय ने काफी अजीबोगरीब बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े के दो सिर और तीन आंखें हैं. इस बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

calf with two heads and 3 eyes
दो सिर और 3 आंखों वाला बछड़ा

By

Published : Oct 13, 2021, 1:27 PM IST

ओडिशा/रायपुर: ओडिशा के नबरंगपुर में नवरात्रि के दौरान एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े (Calf) को जन्म दिया है जिसे लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद मान रहे हैं. दुनिया में ऐसी कई घटनाएं घटती रहती हैं, जिन पर कई बार यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वहीं, बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

बछड़े की हो रही है पूजा

बताया जा रहा है कि ये अनोखा मामला ओडिशा के नबरंगपुर में किसान धनीराम के यहां का है. इस बछड़े को लोग दूर-दूर से देखने आ रहे हैं. ग्रामीण बछड़े का दक्षिण की ओर मुंह करके पूजा कर रहे हैं, क्योंकि उनके लिए इस दिशा को पवित्र माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details