रायपुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने और मास्क लगाने की अपील की गई. वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानों को खुले दो ही दिन हुए और सड़क हादसे भी होने लगे. रायपुर से भिलाई जाने वाली मुख्य सड़क पर चंदनडीह गांव के पास एक दो पहिया वाहन ट्रक में जा घुसी. वहीं बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं.
रायपुर से भिलाई जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा, बाइक सवार घायल
रायपुर से भिलाई जाने वाली मुख्य सड़क पर चंदनडीह गांव के पास एक दो पहिया वाहन ट्रक में जा घुसी, वहीं बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं.
ट्रक में जा घुसी बाइक
हादसे के बाद मौके पर पहुंची आमानाका पुलिस ने घायल को अपनी पेट्रोलिंग गाड़ी से रायपुर के AIIMS अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायल का इलाज जारी है.
लॉकडाउन में छूट देने और शराब दुकानों के खुलने से लगातार हादसे हो रहे हैं. वहीं शासन प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की सख्त जरूरत है. इस घटना में संजीवनी 108 को कॉल लगाया गया, लेकिन उनसे बात न हो सकी और वह समय से नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.
Last Updated : May 7, 2020, 12:07 PM IST