छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मोबाइल टावर में आग लगने से मचा हड़कंप - मोबाइल टावर में लगी आग

राजधानी के कबीर नगर क्षेत्र के एक आवासीय मकान के ऊपर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

टावर में लगी आग

By

Published : Mar 11, 2021, 6:22 PM IST

रायपुर: राजधानी के कबीर नगर इलाके में एक बिल्डिंग में लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. आग से घबराकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत बाहर की तरफ भागने लगे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

टेलीफोन टावर में भीषण आग

भाटापारा में अभिव्यक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

आवासीय भवन के ऊपर था मोबाइल टावर

मोबा टावर लालमति अस्पताल के पास स्थित एक आवासीय भवन के ऊपर था. पहले टावर के जनरेटर में आग लगी उसके बाद आग धीरे-धीरे टावर के ऊपर तक पहुंच गई. एकाएक आग लगने से आसपास मैजूद लोगों में काफी हड़कंप मच गया, साथ ही नजदीकी इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने के बाद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग किस वजह से लगी थी इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है. आग लगने से किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details