छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सरोना में पुरानी शराब भट्टी के पास मिली युवक की लाश - शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रायपुर के सरोना में पुरानी शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिली है. मृतक के पेट पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सरोना में एक युवक की लाश मिली

By

Published : Aug 14, 2019, 8:22 PM IST

रायपुर: डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना में एक युवक की लाश मिली है. युवक के पेट में चाकू से कई वार किए गए हैं. पुलिस जांच में मृतक का नाम राजू गुप्ता बताया जा रहा है, जो तात्यापारा का रहने वाला था.

युवक की चाकू मार कर हत्या

पुलिस ने बताया कि युवक के मोबाइल पर कॉल आने से उसकी पहचान हुई है. युवक वहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पढ़े:सीतापुर : पुलिस जवानों को राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प

पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल ने बताया कि सरोना के पास पुरानी शराब भट्टी के पास अज्ञात शव की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच आसपास के इलाके में पूछताछ की तो पता चला कि युवक तात्यापारा का रहने वाला था और गोल बाजार के बाइक पार्किंग स्टैंड में काम करता था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details