रायपुर:राजेंद्र नगर थाने में डेंटिस्ट डॉ. अरविंद जैन के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. इससे पूरे डेंटल एसोसिएशन में खलबली मची गई है. इसी कड़ी में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने जैन के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
अरविंद के पक्ष में उतरा डेंटल एसोसिएशन बता दें कि ये घटना साल 2015 की है, जिसे एसोसिएशन ने आरोप को गलत बताया है. साथ ही उसकी पूर्ण जांच करने की मांग की है, जिसमें जांच के दौरान पूरी मदद करने की बात कही है.
डॉक्टर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वैभव तिवारी ने बताया कि 'अरविंद जैन के खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है वो गलत है'. 'इस तरह के कल किसी भी डॉक्टर के ऊपर कुछ भी आरोप लग सकते हैं, जिसके लिए प्रशासन से एसोसिएशन ने जल्द कार्रवाई कर सच्चाई सामने लाने की बात अपील की.
वहीं मामला दर्ज होने के बाद से ही एक ऑडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इलाज के लिए रुपए लेने देने की बात है. वहीं अब तक डॉ. जैन मीडिया से रू-ब-रू नहीं हुए हैं.