रायगढ़: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज (Corona Infected Patients Increased in Chhattisgarh) मिले हैं. रायपुर में सबसे ज्यादा 222 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 99 संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना की संभावित तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. हालांकि अभी तक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में नहीं मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 1942 हो गई है. सोमवार को 27 हजार 698 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 698 लोग संक्रमित मिले हैं. किसी की मौत कोरोना से नही हुई है. पॉजिटिविटी दर 2.52% हो गई है. प्रदेश में महीनों बाद इतने संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.