रायपुर:राजधानी में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी नए-नए और हाईटेक तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं. पंडरी थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने Phone पे से 50 रुपए का मोबाइल रिचार्ज किया था. खाते से पैसे कट जाने के बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ तो युवक ने कस्टमर केयर में कॉल किया. ओटीपी जेनरेट कहने की बात कहकर 87 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई.
शख्स ने कस्टमर केयर में कॉल कर अपनी पूरी समस्या बताई, जिसके बात उसके फोन में ओटीपी भेजा गया. युवक ने कस्टमर केयर को ओटीपी बताया जिसके बाद उसके खाते से 87 हजार रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत पंडरी पुलिस थाने में की. पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें- रायपुर: बेरोजगारी के दौर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, सतर्क रहें आप
रायपुर में लगातार कई दिनों से ठगी के केस आ रहे हैं. बीते दिनों गुढ़ियारी में एक ही दिन में दो महिलाओं के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया. अलग-अलग आरोपियों ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. दोनों महिलाओं की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है.
बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में होने वाली ठगी
- रायपुर में होलसेल की दुकान में काम करने वाले सेल्समैन ने गबन किए 28 लाख रुपए
- रायपुर में पेट्रोल पंप रजिस्ट्रेशन के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी से ऑनलाइन ठगी
- बिलासपुर में लकी ड्रॉ का झांसा देकर नगर सैनिक से 65 लाख की ऑनलाइन ठगी
- बिलासपुर में लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगे थे साढ़े 14 लाख, बिहार से गिरफ्तार हुए जालसाज
- कोरबा में 20 से अधिक लोगों से 2 करोड़ रूपये की ठगी, 2 आरोपी यूपी से गिरफ्तार