सरगुजा में एक सप्ताह के अंदर कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग कोरिया जिले की रहने वाली थी.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं - छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
12:06 March 08
सरगुजा में कोरोना से 1 सप्ताह में दो मौत
12:00 March 08
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिंहदेव राजधानी में अपने शासकीय निवास पर होम आइसोलेशन में हैं. वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसके अलावा सरगुजा में एक आयोजन में भी शामिल हुए थे. रविवार रात ही वे वापस रायपुर लौटे हैं.
10:13 March 08
छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट
रायपुर: दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस दोबारा बढ़ते नजर जा रहे हैं. हालात ये हैं कि पड़ोसी राज्यों के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति
राजनांदगांव में रविवार को कोरोना के 10 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 153 है.
कांकेर में रविवार को कोरोना का 01 नया केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है.
नारायणपुर में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 02 है.
बीजापुर में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 06 है.
09:37 March 08
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं
रायपुर: प्रदेश में अब 2,820 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में रविवार रात तक 222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 108 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 76 हजार 42 हो गई है. प्रदेश के सुकमा में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है. कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव 861 केस रायपुर में हैं.
रायपुर: कोरोना के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद
कोरोना से मौत
प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 3,858 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना से 1 की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 14 हजार 98 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बालोद, बेमेतरा और गरियाबंद में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले हैं. वहीं गौरेला-पेड्रा-मरवाही, मुंगेली और कांकेर में कोरोना का 1-1 केस सामने आया है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.