रायपुर:बीजापुर में हुई नक्सली मुड़भेड़ में घायल 7 जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में घायल जवानों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बीजापुर मुठभेड़ में घायल 7 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया घायल 7 जवान एयर लिफ्ट कर रायपुर लाए गए
घायल 7 जवानों में राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 3 जवानों को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, 1 जवान को बालाजी अस्पताल, 2 जवान को श्री नारायणा हॉस्पिटल और 1 जवान को एमएमआई हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 12 जवान घायल
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के तररेम थाना इलाके में शनिवार दोपहर नक्सलियों से मुठभेड़ में फोर्स के पांच जवान शहीद हो गए. वहीं मुठभेड़ में 12 जवान घायल हो गए. घायल 12 जवानों में से 7 जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बीजापुर: नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 12 घायल
संयुक्त ऑपरेशन पर निकले थे सुरक्षाबल
घटना के बाद शाम को रायपुर में डीआइजी नक्सल ओपी पाल ने प्रेस वार्ता में इसकी पुष्टि की है. डीआइजी नक्सल ने बताया कि मुठभेड़ सुकमा-बीजापुर सीमा पर टेकुलगुडम गांव में हुई. दो अप्रैल की रात बीजापुर और सुकमा से सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के संयुक्त बल आपरेशन के लिए निकले थे. बीजापुर के बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195 एवं सुकमा के मीनपा से 483 और नारसापुरम से 420 जवान ऑपरेशन में शामिल थे.
दो नक्सलियों का शव बरामद
मुठभेड़ में नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर तर्रेम थाने लाए जाने की जानकारी सामने आई है. यह वारदात जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर सिलगेर गांव के पास जोन्नगुड़ा के जंगल में हुई है. घटनास्थल से दो नक्सलियों का शव बरामद किए जाने की भी सूचना मिल रही है. घायल जवानों को निकालने के लिए एयरफोर्स के हेलिकाप्टरों और नौ एंबुलेंस को रवाना किया गया गया था.