छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तपता छत्तीसगढ़: राजधानी में 34 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों के तापमान पर एक नजर.

By

Published : Mar 7, 2021, 8:07 AM IST

temperature in chhattisgarh
तपता छत्तीसगढ़

रायपुर:मार्च महीने की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मार्च महीने की शुरुआत में ही टेंप्रेचर पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है, लिहाजा आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 17 डिग्री सेल्सियस है. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34°C 17°C
बिलासपुर 34°C 17°C
दुर्ग 34°C 17°C
अंबिकापुर 31°C 17°C
कोरबा 34°C 17°C
बस्तर 35°C 17°C
रायगढ़ 35°C 17°C
बलौदाबाजार 34°C 17°C
राजनांदगांव 35°C 18°C
जशपुर 31°C 15°C
धमतरी 35°C 18°C
महासमुंद 35°C 18°C
बेमेतरा 34°C 17°C

राजधानी रायपुर की बात करें, तो मार्च महीने के बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि लगातार मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है, लेकिन इस बार मार्च के शुरुआती दिनों में पारा चढ़ गया है.

छत्तीसगढ़ में गर्मी का 'मार्च': अभी हालात ऐसे तो मई-जून में कैसा रहेगा मौसम ?

  • 30 मार्च 2011 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 22 मार्च 2012 को 40 डिग्री सेल्सियस
  • 29 मार्च 2013 को 39.1 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2014 को 40.3 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2015 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 27 मार्च 2016 को 39.6 डिग्री सेल्सियस
  • 30 मार्च 2017 को 40.6 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2018 को 40.4 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मार्च 2019 को 40.5 डिग्री सेल्सियस
  • 28 मार्च 2020 को 37 डिग्री सेल्सियस

ABOUT THE AUTHOR

...view details