छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रक चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक को काटकर बेचने की फिराक में थे आरोपी - गैस कटर से काट दिया

उरला थाने क्षेत्र में खड़ी ट्रक एवं उसमें लोड लाखों रुपये के लोहे के सामान को चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2019, 7:57 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में खड़ी ट्रक और उसमें लदे लाखों रुपए के लोहे का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. शातिर चोर ट्रक को कटिंग कर बेचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 7 आरोपियों को धर दबोचा.

ट्रक चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 8 और 9 सितंबर की दरमियानी रात को शातिर चोरों ने प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया और ट्रक को लेकर गायब हो गए. आरोपियों ने ट्रक को चोरी करने के बाद उसकी पहचान छिपाने लिए गैस कटर से काट दिया.

ट्रक सहित कई सामान बरामद
मामले में पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्रक, उसमें रखे लोहे की सामान, गैस कटर, एक कार और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है. वहीं चोरी की गए सामान की कीमत तकरीबन 17 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही सातों आरोपियों के खिलाफ उरला थाने में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details