रायपुर: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण संकट के काल में राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता लोगों को राहत पहुंचाना है. राज्य सरकार ने 466 अस्थाई राहत शिविरों में 9 हजार 904 व्यक्तियों को रखा गया है. इसी तरह NGO ने 36 राहत शिविरों में 472 व्यक्तियों को ठहराकर उनके लिए भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
कोरोना वायरस रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को 60 करोड़ रुपये मंजूर - रायपुर न्यूज
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार सैंपल कलेक्ट करने एवं प्रभावित व्यक्तियों को आइसोलेशन किए जाने का काम किया जा रहा है.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल
321.20 करोड़ का बजट प्रावधान
राजस्व एवं आपदा मंत्री ने बताया कि, विभाग की ओर से मार्च 2020 में 15 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत 321.20 करोड़ का बजट प्रावधान है. जिसका 25 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत कुल 35 प्रतिशत 112.42 करोड़ होता है, जिसके विरूद्ध स्वीकृत बजट से 60 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दिए गए है.