छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'यास चक्रवाती तूफान' के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को किया रद्द - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को किया रद्द

तौकते तूफान के बाद देश में अब यास चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है. यास तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट से टकराएगा. इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने (South East Central Railway) रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

South East Central Railway cancelled six trains
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को किया रद्द

By

Published : May 23, 2021, 8:46 PM IST

रायपुर:प्रदेश के कई जिलोंमें तौकते तूफान और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर दिख रहा है. तौकते तूफान के बाद अब यास नाम के चक्रवात तूफान की चेतावनी भी दी गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पहले ही कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों में केवल 20 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे थे. इस वजह से पहले ही कई गाड़ियों को रद्द किया गया था. अब तौकते के बाद यास नाम के चक्रवाती तूफान की चेतावनी के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया है. रद्द होने वाली छह में से चार ट्रेनें हावड़ा से पुणे के बीच चलती है. वहीं दो ट्रेनें हजूर साहिब नांदेड़ -संतरागाछी की बीच चलती है. बता दें कि इसके पहले भी दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 9 ट्रेनों को रद्द किया था.

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, 26 मई को इन दो राज्यों से टकराएगा यास

रद्द होने वाली 6 ट्रेनें

(1) गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी

(2) गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी

(3) गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी

(4) गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी

(5) गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़ - संतरागाछी 24 मई 2021 को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी

(6)गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई 2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी

तूफान यास को लेकर मोदी ने की बैठक, साइक्लोन से निपटने की तैयारी की समीक्षा

पिछले दिनों इन 9 ट्रेनों को किया गया था रद्द

  • गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर 24 मई को पुरी से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02145 LTT-पुरी, 23 मई को LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02146 पुरी- LTT 25 मई को पुरी से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पुरी से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई को पुरी से रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 02038 अजमेर- पुरी 25 मई को अजमेर से कैंसल रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details