रायपुर:प्रदेश के कई जिलोंमें तौकते तूफान और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर दिख रहा है. तौकते तूफान के बाद अब यास नाम के चक्रवात तूफान की चेतावनी भी दी गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पहले ही कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों में केवल 20 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे थे. इस वजह से पहले ही कई गाड़ियों को रद्द किया गया था. अब तौकते के बाद यास नाम के चक्रवाती तूफान की चेतावनी के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया है. रद्द होने वाली छह में से चार ट्रेनें हावड़ा से पुणे के बीच चलती है. वहीं दो ट्रेनें हजूर साहिब नांदेड़ -संतरागाछी की बीच चलती है. बता दें कि इसके पहले भी दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 9 ट्रेनों को रद्द किया था.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, 26 मई को इन दो राज्यों से टकराएगा यास
रद्द होने वाली 6 ट्रेनें
(1) गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी
(2) गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी
(3) गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी
(4) गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी
(5) गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़ - संतरागाछी 24 मई 2021 को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी
(6)गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई 2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी