रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन एक्सप्रेस वे निर्माण में लापरवाही का मामला गरमाया. विपक्ष ने इस मामले में सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जिसके बाद सदन में बयान देते हुए गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 6 अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की.
एक्सप्रेस-वे निर्माण मामले में 6 अधिकारी निलंबित, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में की घोषणा - एक्सप्रेस-वे निर्माण मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में एक्सप्रेस वे का मुद्दा उठा. इस मामले में लापरवाही पर गृह और PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में बयान दिया.
आपको बता दें कि जेसीसीजे सदस्य धर्मजीत सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान रायपुर के एक्सप्रेसवे के निर्माण में गड़बड़ी का मामला उठाया था. इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी नोकझोंक हुई. जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने सरकार से लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद ताम्रध्वज साहू ने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की. पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि ठेकेदार और कंसल्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ठेकेदार से ही दोबारा पूरे एक्सप्रेस वे को ठीक कराया जा रहा है.
इसमें से छह अधिकारी एन भट्ट, एसके जाधव, जतिन सिंह, फराज फारूकी, विवेक सिन्हा, एस सी आर्य को ससपेंड किया गया है. इसमें से दो पीडब्ल्यूडी बाकी को इरीगेशन, नगरीय निकाय और नगर निगम से बुलाया गया था.