रायपुर:मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 51वीं बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही के दौरान मंडल में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई.
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 'राजभाषा की दृष्टि से मंडल का कार्य संतोषजनक है. लेकिन हमें यहीं विराम नहीं लगाना चाहिए. हमारा मंडल ‘क‘ क्षेत्र में आता है इसलिए हमसे हिंदी में कार्य करने की अपेक्षा अधिक है. कामकाज में क्लिष्ट भाषा का प्रयोग न करें. आम जनता और ग्राहकों से जुड़े मामलो में हिंदी में कार्य करने से परहेज न करें ताकि लोगों को यह महसूस हो कि हम लोग जनता की भाषा हिंदी में कार्य कर रहे हैं. उपभोक्ताओं के साथ संवाद हिंदी में ही करें. इससे संगठन की छवि और भी अच्छी होगी.'
पढ़ें-बुधवार से शुरू होने वाली रायपुर से इंदौर की डायरेक्ट फ्लाइट कैंसिल
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी और अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि 'भारत सरकार द्वारा निर्धारित राजभाषा संबंधी नियमों का पालन करना और कराना हमारा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है. मैं अपेक्षा करुंगी कि जिस प्रकार रायपुर मंडल अन्य कार्यों के अनुपालन में पूर्ण रूप से सक्रिय है, उसी प्रकार राजभाषा नियमों के अनुपालन में भी आगे रहेंगे. रायपुर मंडल मुख्यतः हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है और इस मंडल पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अनुकूल वातावरण है.'
इन प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
बैठक के अंत में हिंदी सप्ताह 2020 के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण आलेखन, हिंदी वाक और हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता अधिकारियों और कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी निकेश कुमार पांडेय ने किया. इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सहित मंडल के समस्त शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई.