रायपुर:लॉकडाउन के दौरान राजधानी के शराबियों में बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है. राजेंद्र नगर स्थित सरकारी शराब दुकान के पीछे की दीवार की ईंट तोड़कर चोर 40 बोतल बीयर ले उड़े, जिसकी कीमत 7 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं आबकारी विभाग के एसआई ने राजेन्द्र नगर पुलिस थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
LockDown: शराबियों में दिखी बेचैनी, शराब दुकान से 40 बोतल बीयर हुए पार - चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित शराब दुकान से अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर 40 बोतल बीयर चुरा लिए हैं. लॉकडाउन की वजह से 31 मार्च तक शराब दुकान बंद रखने के निर्देश मिले हैं.
शराब दुकान से 40 बोतल बियर चोरी
पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से शराब दुकान पिछले हफ्तेभर से बंद है. साथ ही छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक शराब दुकान बंद रखने की बात कही गई है, इससे लग रहा है कि शराबियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और वह अब चोरी पर उतर आए हैं.
राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Mar 30, 2020, 10:45 AM IST