छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग : स्कूल वैन रोककर साढ़े 4 साल के बच्चे का अपहरण

By

Published : Aug 20, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 7:23 PM IST

दुर्ग में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने चलती स्कूल वैन को रोका और ड्राइवर को धमकाते हुए बच्चे को अगवा कर फरार हो गए.बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

दुर्ग में नकाबपोश बदमाशों ने साढ़े चार साल के स्कूली बच्चे का अपहरण कर लिया है.

दुर्ग:जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे किसी को भी चलती वैन से उठा रहे हैं. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के घर से महज एक किलोमीटर दूर तीन बदमाशों ने स्कूल वैन रोक कर छात्र को अगवा कर लिया.

वीडियो

बताया जा रहा है, 3 बदमाश बाइक से आए और वैन के ड्राइवर को डरा धमकाकर बच्चे को उठा ले गए. वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस शहर में नाकेबंदी कर बच्चे की तलाश में जुट गई है.

ड्राइवर को डरा धमकाकर बच्चे का अपहरण
घटना दुर्ग के धनोरा बोरसी मार्ग की है. जहां धनोरा में रहने वाले चन्द्रशेखर साहू का केजी वन में पढ़ने वाला बेटा मौलिक साहू रोज की तरह स्कूल वैन में सवार होकर स्कूल जा रहा था, उसी दौरान 3 अज्ञात आरोपी बाइक से आये और ड्राइवर को डरा धमकाकर बच्चे को वैन से उठा ले गए.

तलाशी अभियान तेज
इधर, पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाने और अपहृत मासूम को छुड़ाने के लिए शहर में जगह-जगह तलाशी अभियान तेज कर दिया है. आरोपी ने मामले में घर और स्कूल के बीच सूनसान जगह को चुना और दिन दहाड़े इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details