रायपुर:राजधानी के टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल के 4 छात्र गायब हो गए हैं. चारों छात्र मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन स्कूल नहीं पहुंच पाए. बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी है. सभी छात्रों की उम्र 14 से 15 साल की बताई जा रही है. वहीं आमानाका थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस छात्र-छात्राओं की तलाश में जुट गई है.
आमानाका टीआई भरत बरेठ के मुताबिक भारत माता स्कूल में पढ़ने वाले चार बच्चे मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे. बच्चों के स्कूल नहीं पहुचने पर स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद परिजनों ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया.