रायपुर:प्रदेश में 1 मई से 18 प्लस ऐज ग्रुप के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 65 लाख 38 हज़ार 63 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 4 लाख 77 हजार 44 लोग 18 प्लस एज ग्रुप के हैं. अब तक हुए टीकाकरण में बीपीएल कार्डधारक 52 फीसदी लोगों को जबकि एपीएल कार्ड धारक 16 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगा है. इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों में 12 फीसदी लोगों को जबकि फ्रंटलाइन वॉरियर में 20 फीसदी लोगों को टीका लगा है. सीजी टीका पोर्टल ( CG tika Portal ) में कल लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में दिक्कत आ रही थी. जिसे अब हल कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का अपडेट वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब
रविवार सुबह दिन भर लोग हुए थे परेशान
राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण के लिए सीजी टीका पोर्टल ऐप लॉन्च किया है. शनिवार को सभी जिला प्रशासन ने इससे संबंधित सूचना भी जारी की थी. वहीं रविवार को सुबह लोगों को सीजी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. कई बार साइट क्रैश हो जा रही थी. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिप्स को लेटर लिखकर जल्दी इस तरह के दिक्कत दूर करने की बात कही थी. वहीं रविवार शाम को इस तरह की दिक्कत दूर भी कर ली गई. वहीं अब सीजी टीका पोर्टल में लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और टीकाकरण करवा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन में छूट के दौरान की सावधानी बरतने की अपील
रविवार को 55,063 लोगों का किया गया टीकाकरण
प्रदेश में रविवार को राज्य के 673 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. रात 9 बजे तक 18 प्लस ग्रुप में कुल 55063 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसमें से अंत्योदय कार्ड के 3370, बीपीएल कार्ड के 22365, एपीएल कार्ड के 23091 और फ्रंटलाइन वर्कर के 6228 लोगों को टीका लगा. पहले और दूसरे डोज़ को मिलाकर कुल 65 लाख 38 हज़ार 63 टीके लगाए गए हैं.