होशंगाबाद : होशंगाबाद और इटारसी के बीच पवारखेड़ा के पास भीषण सड़क हादसे में नेशनल लेवल के 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश अकादमी भोपाल के बताए जा रहे हैं, जो होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल हुए थे.
हादसा एनएच 69 पर उस वक्त हुआ, जब खिलाड़ियों की कार और एक बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान खिलाड़ियों की कार एक पेड़ से जा टकराई. बताया जा रहा है कि होशंगाबाद में हो रहे ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी का जन्मदिन था. सभी उसका जन्मदिन मनाने होशंगाबाद से इटारसी आए थे, जन्मदिन मनाकर जब सभी सुबह वापस होशंगाबाद लौट रहे थे, तभी पवारखेड़ा स्थित रैसलपुर गांव के पास हादसा हो गया.