छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 333 नए मरीज, रायपुर हॉस्पिटल में 743 ICU बेड खाली - Raipur Corona News

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए रायपुर हॉस्पिटल में 743 ICU बेड खाली हैं.

333 new corona patients found in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना

By

Published : Jul 16, 2021, 1:56 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता नजर आ रहा है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के टोटल एक्टिव केस 4 हजार 16 हैं. गुरुवार को 40,836 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

छत्तीसगढ़ में 333 नए कोरोना संक्रमित मिले

राजनांदगांव पीटीएस में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 35 जवान पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर मिलाकर 30,325 बेड हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड :- 30,325
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,323
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,409
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,710
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,415
  • टोटल एचडीयू बेड :- 1,509
  • खाली एचडीयू बेड :- 1,075
  • टोटल आईसीयू बेड :- 2,687
  • खाली आईसीयू बेड :- 1,680
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 1,014
  • खाली वेंटिलेटर :- 571
  • टोटल बेड अवेलेबल :- 25,633
    गुरुवार को 40,836 लोगों के टेस्ट हुए


  • रायपुर में कितने बेड खाली
बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 1994 20 1974
ऑक्सीजन बेड 2910 96 2814
एचडीयू बेड 527 6 521
आईसीयू बेड 771 28 743
वेंटिलेटर बेड 415 26 389
छत्तीसगढ़ में काबू में कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details