छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Update: छत्तीसगढ़ में 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत - 32 new corona patients found

छत्तीसगढ़ में 25 हजार 383 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 32 लोग संक्रमित मिले हैं. वही गुरूवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.13% रही.

corona virus update
कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Sep 30, 2021, 9:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर Positivity Rate) भी लगातार घट रहा है. आज छत्तीसगढ़ में 25 हजार 383 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 32 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं गुरूवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.13% रही. छत्तीसगढ़ में कोरबा में एक कोरोना पेशेंट की मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य पहुंच गई है. कबीरधाम, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा में आज एक्टिव मरीज की संख्या 0 है.

हेल्थ बुलेटिन

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले कोरोना के 20 मरीज, नहीं हुई कोई मौत

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला हैं. राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6, दुर्ग में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं.

हेल्थ बुलेटिन

कोरोना से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 88 लाख 73 हजार 625 कोरोना के टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 1 करोड़ 36 लाख 47 हजार 977 लोगों को पहला टीका और 52 लाख 25 हजार 648 को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 57% नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं. वहीं 45 वर्ष से अधिक के 49% तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 25% लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details