छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेत माफियाओं में हड़कंप, 32 हाईवा और एक JCB मशीन जब्त - हाईवा जब्त

आरंग के हल्दीडीह रेत घाट और मंदिरहसौद इलाके समेत अन्य जगहों पर हो रहे अवैध उत्खनन पर SDM ने आधी रात को कार्रवाई की है. कार्रवाई में SDM ने 32 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है.

32-hyva-engaged-in-illegal-sand-transport-seized-in-raipur
अवैध रेत उत्खनन में लगे हाइवा जब्त

By

Published : May 2, 2020, 3:51 PM IST

Updated : May 2, 2020, 10:18 PM IST

रायपुर:आरंग क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायतों पर एसडीएम विनायक शर्मा ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की है. आरंग SDM ने रात 1 बजे के आसपास महानदी के किनारे चिखली के हल्दीडीह रेतघाट, मंदिरहसौद और आसपास के इलाके में कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक SDM बाइक पर सवार होकर कार्रवाई करने पहुंचे थे. इन सभी जगहों से 32 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है.

32 हाईवा जब्त

SDM के मुताबिक, रेतघाट से 10 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया था. उसके तुरंत बाद उन्होंने मंदिरहसौद क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 16 हाईवा को जब्त किया. वहीं 6 हाईवा हसौद थाना इलाके से भी जब्त किया गया है. आरंग SDM विनायक शर्मा की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

अवैध रेत उत्खनन में लगे हाईवा जब्त

कार्रवाई में जुटा खनिज विभाग

आरंग SDM विनायक शर्मा ने बताया कि महानदी किनारे रेत घाटों में रात को अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर वे खुद रात करीब 1 बजे बाइक से हल्दीडीह रेतघाट पहुंचे. वहां जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़ी संख्या में हाईवा में रेत लोड किया जा रहा था, जिसे पकड़ने में सफलता मिली है. फिलहाल खनिज विभाग को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

अवैध रेत उत्खनन में लगे हाईवा जब्त
Last Updated : May 2, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details