छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापरवाही: खुला रहा मैनहोल, गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत

राजधानी के तेलीबांधा स्थित राधास्वामी सत्संग न्यास की पानी टंकी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने माता-पिता के साथ वहां सेवा करने आया था. परिसर में खेलने के दौरान वह खुली हुई पानी की टंकी में गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Child dies after falling in water tank
पानी टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 3:12 PM IST

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा में मैनहोल में बच्चे के गिरने से 3 साल के बच्चे विहान की मौत हो गई है. बच्चा तेलीबांधा के रहने वाले व्यापारी प्रकाश चौतवानी का बेटा था. मासूम आनंद नगर के राधास्वामी सत्संग न्यास अपने परिवार के साथ सेवा देने पहुंचा था.

पानी टंकी में गिरने से बच्चे की मौत

परिसर से लापता हुआ बच्चा

बच्चा परिवार को छोड़कर खेलने निकल गया. थोड़ी देर बाद जब विहान नहीं मिला तो उसका तलाश शुरू की गई. मासूम के न मिलने पर परिवार ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

टंकी में मिली बच्चे की लाश

पुलिस को राधास्वामी सत्संग न्यास के परिसर में ही बनी टंकी में विहान गिरा मिला. फौरन उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक बच्चा खेलते हुए वह पानी टंकी के पास गया. जहां पानी की टंकी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मैनहोल टंकी ढकी हुई नहीं थी. जिस वजह से विहान की उसमें गिरने से मौत हो गयी. तेलीबांधा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details